FIFA World Cup,Uruguay vs Saudi Arabia Highlights : Suarez Scored in his 100th Cap | वनइंडिया हिंदी

2018-06-21 78

Luis Suarez, played his 100th International cap against Saudi arabia and also scored a goal. Uruguay is now in Knockout stage. Uruguay defeated saudi arabia 1-0. The South Americans take on the hosts in their final Group A match on June 25 with top spot on the line, while Egypt and Saudi Arabia have been eliminated after both suffered back-to-back defeats. Russia and Uruguay will face one of the top two from Group B in the last 16, Either Portugal, Spain or Iran.


लुईस सुआरेज अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच यादगार बनाने में कामयाब रहे. सुआरेज के एक गोल की बदौलत उरुग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से मात दी. इस हार के साथ ही सऊदी अरब फीफा विश्वकप 2018 से बाहर हो गया है. वहीं, लगातार दो जीत के साथ ही उरुग्वे की टीम नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में कामयाब रही. इससे पहले उरुग्वे ने इजिप्ट को हराया था. ग्रुप-ए से उरुग्वे और रूस की टीमें ने नॉकआउट में पहुँच गयी है. इन दोनों टीमों के अभी दो मैचों में 6-6 अंक हैं. सऊदी अरब और मिस्र का सफर विश्व कप में यही थम गया.